मारुति सुजुकी की नई कार का नाम हो सकता है एंगेज, कंपनी ने फाइल किया ट्रेडमार्क
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और टोयोटा एक नई कार उतारने की तैयारी कर रही हैं।
कंपनी ने नए मॉडल के लिए 'मारुति सुजुकी एंगेज' नाम से रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फाइल की है।
यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज मॉडल हो सकता है, जिसे कंपनी आगामी दो महीने में लॉन्च करने की योजना बनाकर चल रही है।
रिपोट्स के अनुसार, मारुति की नई कार में नया फ्रंट फेसिया के साथ अलॉय व्हील्स का नया सेट मिलने की उम्मीद है।
खासियत
इनोवा हाईक्रॉस के समान होंगे फीचर
इस रीबैज मॉडल में सुविधाएं और फीचर इनोवा हाईक्रॉस से समानता लिए होंगे, जिसे कर्नाटक में टोयोटा के बिदादी प्लांट में ही बनाया जाएगा।
इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 183.4bhp की पावर और 206Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है।
इसकी बुकिंग जून तक शुरू की जा सकती है और यह कार अन्य मॉडल्स की तुलना में महंगी होगी। इसकी कीमत 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।