
मारुति सुजुकी की 4 एरिना कारों को मिले 6 एयरबैग, जानिए कौनसी हैं ये गाड़ियां
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचे जाने वाले 4 मॉडल्स में 6 एयरबैग की सुविधा को मानक तौर पर पेश किया है।
अब मारुति वैगनआर, ऑल्टो K10, सेलेरियो और ईको के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग की सुविधा मिलेगी।
सुरक्षा सुविधाओं में सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। मारुति ब्रेजा, स्विफ्ट और डिजायर में पहले से ही ये सुरक्षा सुविधाएं दी जा रही हैं।
सेफ्टी फीचर
इन सुरक्षा से लैस हैं ये गाड़ियां
इन गाड़ियों में मानक तौर पर 6 एयरबैग की सुविधा मिलने से इनकी सुरक्षा और पुख्ता होगी। साथ ये इन सुविधा के साथ आने वाले किफायती मॉडल बन गए हैं।
एयरबैग के अलावा इन माॅडल्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP), हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसी सुविधाएं भी हैं।
अपडेटेड वेरिएंट अब पूरे भारत में मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा को भी किया गया था अपडेट
पिछले महीने कार निर्माता ने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लाइनअप को मानक तौर पर 6 एयरबैग के साथ संशोधित किया गया।
इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS, चार-पहिया डिस्क ब्रेक, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX एंकर और 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट जैसी कई अन्य मानक सुरक्षा तकनीकें भी हैं।
इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया। इस अपड़ेट के बाद गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई।