मारुति सुजुकी वापस बुला रही वैगनआर सहित अपनी ये गाड़ियां, जानिए कारण
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी वैगनआर, सेलेरियो और इग्निस कारों की 9,925 यूनिट्स को वापिस बुलाया है। कंपनी इन्हें रियर ब्रेक असेंबली पिन में आई खराबी के कारण वापस बुला रही है।
कंपनी इनकी जांच करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो इन मॉडल के लिए एक बड़ा रिकॉल जारी किया जाएगा।
इससे पहले अगस्त में कंपनी ने डिजायर सेडान कार के टूर-S CNG वेरिएंट को वापस बुलाया था।
जानकारी
क्यों वापस बुलाई जा रही ये गाड़ियां?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल 3 अगस्त से 1 सितंबर के बीच बनी इन गाड़ियों की 9,925 यूनिट्स में रियर ब्रेकिंग पिन की समस्या हो सकती है।
कंपनी इस दौरान बनी सभी गाड़ियों को वापस बुला रही है। कंपनी वाहन रिकॉल के जरिये अपनी गाड़ियों को मुफ्त में अपडेट करती है।
इसके साथ ही मारुति कंपनी ग्राहकों से भी संपर्क कर रही है और देश में उपलब्ध अपनी सर्विस सेंटर पर प्रभावित पार्ट्स की व्यवस्था कर रही है।
#1
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी इग्निस भारत में चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इस हैचबैक में मस्कुलर बोनट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
वहीं, अंदर इसमें बड़ा केबिन और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल एयरबैग दिए गए हैं।
कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#2
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति वैगनआर भी चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में उपलब्ध है।
डिजाइन की बात करें तो इस कार को बॉक्सी लुक मिला है। इसमें नए डिजाइन का बोनट, बड़ी हेडलाइट्स, क्रोम-गार्निश ग्रिल, बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप और LED टेललैंप्स को शामिल किया गया है।
इसमें 5-सीटर केबिन मिलता है, जो मैनुअल AC, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मल्टीपल एयरबैग और ABS से लैस है।
इसमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।
#3
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी सेलेरियो भी भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में आती है।
इस हैचबैक में मोनो-स्लैट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, 15-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और रैप-अराउंड टेललाइट्स दिए गए हैं।
अंदर की तरफ इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ पांच सीटों वाला केबिन, कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल, डुअल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है, जो 66hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है।