मारुति सुजुकी की बलेनो और वैगनआर में आई खराबी, कंपनी ने वापस बुलाया
क्या है खबर?
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी बलेनो और वैगनआर हैचबैक के लिए रिकॉल जारी किया है। फ्यूल पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी के कारण इन गाड़ियों को वापस बुलाया गया है।
इनमें मारुति वैगनआर की 11,851 और बलेनो की 4,190 गाड़ियां शामिल हैं।
प्रभावित हुई इन दोनों गाड़ियों का निर्माण 30 जुलाई से 1 नवंबर, 2019 के बीच किया गया था। इसके लिए कंपनी ने कार मालिकों को सूचना भेजी है।
समस्या
खराबी के कारण अचानक रुक सकता है इंजन
कंपनी के अनुसार, फ्यूल पंप मोटर के खराब हिस्से के कारण इंजन रुक सकता है या इंजन के चालू होने में परेशानी हो सकती है।
इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलरशिप प्रभावित गाड़ियों की बिना किसी शुल्क जांच और सुधार करेगी।
कार मालिक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 'इम्प कस्टमर इन्फो' सेक्शन में जाकर और अपनी कार का चेसिस नंबर दर्ज करके यह भी जांच सकते हैं कि उनका वाहन वापस मंगाया गया है या नहीं।
कीमत
दोनों गाड़ियों की इतनी है कीमत
मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ पेश किया जाता है, जबकि मारुति वैगनआर में 1-लीटर और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दोनों का विकल्प मिलता है।
हालांकि, यह खुलासा नहीं किया है कि वैगनआर के कौन से इंजन वेरिएंट को रिकॉल में शामिल किया गया है।
बलेनो की शुरुआती कीमत 6.66 लाख रुपये है, जबकि वैगनआर को 5.54 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।