
मारुति सुजुकी नेक्सा मॉडल पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी मई में अपनी नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली गाड़ियों पर शानदार छूट की पेशकश कर रही है।
इस महीने के अंत तक ग्राहक इग्निस और बलेनो जैसी हैचबैक से लेकर ग्रैंड विटारा SUV और इनविक्टो MPV जैसी गाड़ियों पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसमें उपभोक्ता छूट, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
आइये जानते हैं मारुति नेक्सा डीलरशिप के मॉडलवार कितनी छूट मिलेगी।
बलेनो
इन गाड़ियों पर होगी 40,000 रुपये से ज्यादा की छूट
इस महीने आप मारुति इग्निस के MT वेरिएंट को 42,100 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं, जबकि AGS ट्रिम्स पर 47,100 रुपये तक फायदा दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी बलेनो पर इस महीने 45,000 रुपये तक की छूट या 42,760 रुपये तक की रीगत किट फ्री में पा सकते हैं।
बेलेनो AGS वेरिएंट पर 45,000 रुपये का लाभ मिलेगा। सियाज के सभी वेरिएंट को 35,000 रुपये की बचत के साथ घर लाने का मौका है।
फ्रोंक्स
फ्रोंक्स पर कितनी होगी बचत?
मारुति फ्रोंक्स टर्बो वेरिएंट पर 43,000 रुपये की छूट या 40,000 रुपये की वेलोसिटी किट फ्री मिलेगी, जबकि सिग्मा MT और CNG वेरिएंट पर 10,000 रुपये की बचत होगी। इसके अलावा नॉन-टर्बो वेरिएंट पर 20,000-25,000 रुपये की छूट है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सिग्मा-पेट्रोल पर 30,000 रुपये, डेल्टा, जेटा/जेटा (O), अल्फा/अल्फा (O) पर 45,000 रुपये और स्ट्रांग हाइब्रिड पर 75,000 रुपये की छूट है।
इसी प्रकार ग्रैंड विटारा CNG पर 20,000 रुपये और 4WD पर 45,000 रुपये की बचत होगी।
सर्वाधिक छूट
इनविक्टो पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट
इस महीने सबसे ज्यादा छूट मारुति सुजुकी इनविक्टो पर दी जा रही है। इसके जेटा और अल्फा वेरिंएट पर आप 1-1.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
जिम्नी ऑफ-रोड SUV के जेटा और अल्फा पर भी इस महीने 1 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा XL6 के सभी वेरिएंट को इस महीने 20,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।
यह छूट ऑफर क्षेत्र, डीलरशिप और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हैं।