मारुति सुजुकी नेक्सा मॉडल्स पर बढ़ गई छूट, जानिए अब कितनी होगी बचत
त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के बाद अब साल के अंतिम दिनों में स्टॉक खत्म करने के लिए मारुति सुजुकी ने अपने नेक्सा डीलर के तहत बेचे जाने वाले मॉडल्स पर छूट बढ़ा दी है। इस महीने ग्रैंड विटारा, इग्निस, सियाज और बलेनो पर छूट बढ़ गई है, जबकि इनविक्टो और जिम्नी पर ऑफर पिछले महीने के समान ही है। आइये जानते हैं मारुति की प्रीमियम गाड़ियों पर नवंबर में आप कितनी बचत कर सकते हैं।
ग्रैंड विटारा पर अब इतनी हुई छूट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट पर कुल लगभग 1.60 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा है। दूसरी तरफ पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर लगभग 1.30 लाख रुपये की छूट है, जिसमें डोमिनियन एक्सेसरी किट भी शामिल है। साथ ही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 93,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें एक्सेसरी पैकेज भी शामिल है। क्रॉसओवर के पेट्रोल वेरिएंट पर 37,000 रुपये और CNG पर 15,000 रुपये की छूट है।
जिम्नी पर होगी 2 लाख रुपये से ज्यादा की बचत
मारुति की ऑफ-रोड SUV जिम्नी के जेटा और अल्फा वेरिएंट इस महीने 80,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। जेटा पर MSSF ऑफर के तहत 95,000 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि अल्फा ट्रिम पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट और मिलेगी। इस पर जिम्नी पर कुल मिलाकर 2.3 लाख रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। इनविक्टो के अल्फा प्लस वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये और जेटा प्लस वेरिएंट पर केवल 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है।
बलेनो पर होगी हजाराें रुपये की बचत
नवंबर में आप मारुति सुजुकी बलेनो के सभी वेरिएंट पर लगभग 80,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं, जिसमें 60,000 रुपये का एक एक्सेसरी पैकेज शामिल है। XL6 पर छूट पिछले महीने के समान पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000 रुपये और CNG पर लगभग 35,000 रुपये है। इग्निस के मैनुअल वेरिएंट पर 68,000 रुपये और AMT वेरिएंट पर 73,000 रुपये की बचत होगी। इसी प्रकार मारुति सियाज के सभी वेरिएंट 55,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है।