मारुति सुजुकी की नई SUV की चल रही टेस्टिंग, यह जानकारी आई सामने
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी एक नई SUV की टेस्टिंग कर रही है। यह सितंबर, 2022 में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन हो सकता है। बाएं क्वार्टर पैनल पर चार्जिंग पोर्ट का अभाव से पता चलता है कि यह E-विटारा का टेस्ट म्यूल नहीं है। बाएं क्वार्टर पैनल पर फ्यूल फिलर कैप ठीक उसी जगह जहां ग्रैंड विटारा में दिया है। आगामी ग्रैंट विटारा नए फीचर्स और आरामदायक सुविधाओं के साथ आएगी और हुंडई अल्काजार से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं से लैस होगी नई ग्रैंड विटारा
डिजाइन की बात करें तो आगामी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में फेसिया थोड़ा बदला हुआ नजर आता है। इसमें ऊपर की तरफ LED DRLs और नीचे की तरफ स्प्लिट हेडलाइट्स मिलती हैं। यह गाड़ी 5-स्पोक डिजाइन वाले नए अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ नई टेल लाइट्स से लैस है। लेटेस्ट कार के केबिन में एक फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दिखाई दी है, जो मौजूदा 9-इंच यूनिट की तुलना में 10-इंच से 11-इंच की हो सकती है।
बड़ा हुआ होगा व्हीलबेस
ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वर्जन में तीसरी पंक्ति को समायोजित करने के लिए बढ़े हुए व्हीलबेस के साथ लंबाई भी ज्यादा होगी। दूसरी पंक्ति के लिए कैप्टन सीट और बेंच सीट के विकल्प मिलने की संभावना है। पावरट्रेन मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड 4WD विकल्प के साथ जारी रहेगा। इसे XL6 के ऊपर और इनविक्टो के नीचे रखा जाएगा और शुरुआती कीमत मौजूदा 5-सीटर मॉडल की 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।