भारत में जल्द लॉन्च होगी नई सुजुकी S-क्रॉस, मिलेगा ADAS के साथ बहुत कुछ
एक तरफ जहां मारुति सुजुकी अपनी नई बलेनो फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने अपनी नई S-क्रॉस कार को अंतरास्ट्रीय बाजारों में पेश कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल के अंत में भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए, इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई मारुति S-क्रॉस में ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे बॉक्सी लुक दिया गया है जो मौजूदा मॉडल की तुलना में इसे और भी ज्यादा SUV जैसा लुक प्रदान करता है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED सेटअप, डे टाइम रनिंग लाइट्स DRL के साथ LED हेडलाइट और टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, नई सुजुकी S-क्रॉस वास्तव में पिछले मॉडल की तुलना में 10mm छोटी है, जो 1,585mm लंबी थी।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई सुजुकी S-क्रॉस को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाले बिल्कुल नए 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 125.2bhp की पावर और 235Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। विश्वभर में यह ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आई है, लेकिन भारत में इसे फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लाया जाएगा।
कार में मिलेंगे ये नए फीचर्स
फीचर्स की बात करें नई सुजुकी S-क्रॉस एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) को शामिल किया गया है, जिसमें ड्राइवर असिस्टेंस और एक्टिव सेफ्टी सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, इमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कार में प्रीमियम अपमार्केट केबिन देखने को मिलेगा।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार के कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे मौजूदा वेरिएंट्स से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा, जिसकी शुरूआती कीमत 8.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
मार्च में लॉन्च होगी कंपनी की नई अर्टिगा
मारुति सुजुकी अपनी मल्टी पर्पज कार (MPV) अर्टिगा को अपडेट करने की योजना बना रही है। अभी इसे आधिकारिक तौर पर पेश नहीं किया गया है, लेकिन भारत में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे मार्च में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि सामने की तरफ कार को कॉस्मेटिक अपग्रेड मिला है, जबकि साइड और पीछे का सेक्शन मौजूदा मॉडल के समान ही रहेंगे।