मारुति सुजुकी ने एक महीने में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, बेची इतनी कारें
मारुति सुजुकी ने मासिक बिक्री में सितंबर में अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 1.81 लाख से अधिक कारें बेची हैं, जो पिछले साल की समान अवधि की 1.76 लाख यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी ने यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में 59,271 यूनिट बिक्री के साथ दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा (41,267 यूनिट) को पछाड़ दिया है।
SUVs बिक्री में हुई 82 फीसदी की वृद्धि
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, फ्रोंक्स और जिम्नी के दम पर पिछले महीने SUVs बिक्री में सितंबर, 2022 की 32,574 यूनिट की तुलना में 82 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। साथ ही पिछले महीने बिकी 1.81 लाख यूनिट में से 1.50 लाख से अधिक कारें भारतीय ग्राहकों को बेची गईं, जबकि 2022 के इसी महीने में आंकड़ा 1.48 लाख यूनिट रहा था। इस दौरान, निर्यात 21,403 से बढ़कर 22,511 यूनिट हो गया है।
छोटी गाड़ियों की बिक्री में आई गिरावट
चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) के दौरान मारुति सुजुकी पहली बार 10 लाख से ज्यादा कारें बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। जहां एक तरफ कार निर्माता को यूटिलिटी सेगमेंट अच्छी बढ़त मिली है, वहीं छोटी और कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में पिछले महीने गिरावट दर्ज हुई है। मारुति ने दोनों सेगमेंट में पिछले महीने 78,903 यूनिट बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने के दौरान 1.01 लाख यूनिट रही थीं।