LOADING...
विदेशों में धाक जमा रही मारुति सुजुकी जिम्नी, जानिए भारत में कैसी रही बिक्री 
मारुति जिम्नी की बिक्री 1 लाख के पार पहुंच गई है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

विदेशों में धाक जमा रही मारुति सुजुकी जिम्नी, जानिए भारत में कैसी रही बिक्री 

Jun 18, 2025
04:58 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की ऑफ-रोड SUV जिम्नी ने लॉन्च के बाद कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के थोक बिक्री आंकड़ों के अनुसार, 2023 के जून में लॉन्च हुई जिम्नी की बिक्री 1.02 लाख से अधिक हो गई है। इसमें से घरेलू बाजार में 26,180 और 75,844 गाड़ियों का विदेशी बाजारों में निर्यात शामिल हैं। इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था।

घरेलू बाजार 

घरेलू बाजार में अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन

ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित होने और लॉन्च होने के बीच करीब 5 महीने में इस लाइफस्टाइल SUV को 30,000 से अधिक बुकिंग मिली। लॉन्च के बाद घरेलू बाजार में खरीददार नहीं मिले। यही कारण है कि भारतीय बाजार में यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वित्त वर्ष 2025 में घरेलू थोक बिक्री में 49 प्रतिशत की भारी गिरावट आई, हालांकि इस साल अप्रैल में 60 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ भारत में इसकी 431 गाड़ियां बिकी हैं।

निर्यात 

निर्यात में मिली जबरदस्त सफलता 

घरेलू बाजार की तुलना में इस गाड़ी ने विदेशी बाजारों में अच्छी सफलता हासिल की। भारत में लॉन्च के 5 महीने बाद इसे लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका सहित प्रमुख विदेशी बाजारों में उतारा गया, जिनमें से मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस साल जनवरी में जापान में लॉन्च होने के बाद निर्यात में जबरदस्त इजाफा हुआ। बुकिंग खुलने के 4 दिन बाद 50,000 से अधिक प्री-ऑर्डर मिले तो बुकिंग अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी।