मारुति सुजुकी जिम्नी का नहीं आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन, कंपनी ने बताई वजह
मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोड SUV जिम्नी के इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की योजना से यूटर्न लेती नजर आ रही है। कार निर्माता ने जिम्नी EV लाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। कंपनी का मानना है कि इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ मारुति सुजुकी जिम्नी को उतारना इसकी प्रतिष्ठा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इसलिए, कंपनी इसे पेट्रोल पावरट्रेन के साथ बेचना जारी रखेगी। संभावना है कि इसमें पेट्रोल-हाइब्रिड मॉडल भी पेश किया जा सकता है।
जिम्नी EV को लेकर बोले कंपनी प्रमुख
सुजुकी के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी के अनुसार, जिम्नी निकट भविष्य में केवल पेट्रोल से संचालित होती रहेगी क्योंकि, 4x4 का विद्युतीकरण इसे बर्बाद कर देगा। उन्होंने कहा, "अगर आप जिम्नी EV के बारे में बात करते हैं तो मुझे लगता है कि यह जिम्नी के सबसे अच्छे हिस्से को बर्बाद कर देगा। मुझे लगता है कि जिम्नी की मुख्य ताकत सही वजन है।" बता दें, इसे इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए वजन मौजूदा मॉडल से कम करना पड़ेगा।
कंपनी ने पहले दिया था जिम्नी EV लाने का संकेत
सुजुकी ने इलेक्ट्रिक जिम्नी का संकेत तब दिया था, जब कंपनी द्वारा कुछ अन्य भविष्य के EV मॉडल्स के साथ एक समान SUV का एक सिल्हूट दिखाया गया था। मारुति जिम्नी को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, जबकि यह SUV यूरोप और यूनाइटेड किंगडम (UK) सहित अन्य बाजारों में यह लोकप्रिय है। जिम्नी को यूरोप में केवल एक कमर्शियल वाहन के रूप में बेचा जाता है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।