
मारुति सुजुकी देशभर में स्थापित कर रही चार्जिंग नेटवर्क, ग्राहकों की चिंता होगी दूर
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV E-विटारा के लॉन्च से पहले ग्राहकों की सुविधा के लिए एक व्यापक चार्जिंग नेटवर्क की योजना बनाना शुरू कर दिया है।
कार निर्माता का लक्ष्य E-विटारा के ग्राहकों की चार्जिंग की चिंता को दूर करना है।
पहले चरण में भारत के शीर्ष 100 शहरों में हर 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर फास्ट चार्जर स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके बाद मांग बढ़ने पर इसका और विस्तार करेगी।
सर्विस सेंटर
सर्विस सेंटर भी हो रहे तैयार
कार निर्माता अपने सर्विस सेंटर्स को भी ग्राहकों को शानदार बिक्री उपरांत सहायता देने के लिए तैयार कर रही है। कंपनी 1,000 से अधिक शहरों में फैली 1,500 वर्कशॉप तैयार कर रही है।
इनमें विशेष रूप से प्रशिक्षित तकनीशियन और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का सपोर्ट करने के लिए आवश्यक विशेष उपकरण दे रही है।
इसके अलावा मोबाइल सर्विस वैन की पेशकश करेगी, जिससे चार्जिंग खत्म होने या दूरस्थ स्थान पर खराब होने की स्थिति में तकनीशियन की मदद मिलेगी।
डिलीवरी
अप्रैल में शुरू होगी E-विटारा की डिलीवरी
मारुति E-विटारा मार्च में लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है और डिलीवरी अप्रैल में शुरू हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में आएगी।
डेल्टा वेरिएंट में 105.8kW (142hp/192.5Nm) की मोटर और 48.8kWh LFP बैटरी पैक मिलेगा, जबकि जेटा और अल्फा में 128kW (172hp/192.5Nm) की मोटर और 61.1kWh की बैटरी मिलेगी।
बड़ा बैटरी पैक 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगा और EV की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।