Page Loader
मारुति सुजुकी ला रही माइल्ड-हाइब्रिड इंजन वाली छोटी कार, कीमत होगी किफायती 
मारुति सुजुकी माइल्ड-हाइब्रिड इंजन वाली छोटी कार ला रही है (तस्वीर: एक्स/@dejavu_9934)

मारुति सुजुकी ला रही माइल्ड-हाइब्रिड इंजन वाली छोटी कार, कीमत होगी किफायती 

Feb 25, 2025
12:24 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी लगभग हर सेगमेंट में 50 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी रखती है, लेकिन लोगाें का रुझान बदलने के कारण छोटे कारों के व्यवसाय को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में कंपनी इसे फिर से मजबूत करने के लिए एक नई छोटी कार पर काम कर रही है, जो माइल्ड-हाइब्रिड या फ्लेक्स फ्यूल इंजन से लैस होने की संभावना है। यह कीमत में भी किफायती होगी, जो ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करेगी।

लक्ष्य 

क्या है कंपनी का लक्ष्य?

सुजुकी की मध्यावधि प्रबंधन योजना में बताया गया है कि कंपनी भारत में 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। योजना में सुजुकी ने पहली बार कार खरीदने वालों और सालाना लगभग 5 लाख रुपये कमाने वाले कार खरीदारों को आकर्षित करने के लिए एक नई छोटी कार पेश करने की तैयारी कर रही है। यह एंट्री-लेवल कार सुजुकी eWX कॉन्सेप्ट पर आधारित माइल्ड हाइब्रिड इंजन (M-HEV), CNG और फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल (FFV) पावरट्रेन से लैस होगी।

बिक्री में गिरावट 

बिक्री में आई गिरावट 

कार निर्माता की एंट्री-लेवल और छोटी हैचबैक कार सेगमेंट की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जबकि SUV लोकप्रियता हासिल कर रही है। लागत और कार की कीमतों में वृद्धि कुछ मुख्य कारण हैं, जिनकी वजह से इस सेगमेंट की बिक्री में गिरावट जारी है। इसके बावजूद कंपनी को लगता है कि इस सेगमेंट में अभी भी अपार संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए वह 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत वाली छोटी कार ला रही है।