
मारुति सुजुकी ला रही 5-सीटर कॉम्पैक्ट SUV, ये जानकारी आईं सामने
क्या है खबर?
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा के दबदबे को चुनौती देने के लिए मारुति सुजुकी एक नई गाड़ी ला रही है, जिसका कोडनेम Y17 है।
कार निर्माता की ओर से 2024 में एस्कुडो नाम ट्रेडमार्क कराया था। ऐसे में आगामी कॉम्पैक्ट SUV को इसी नाम के साथ उतारा जा सकता है।
सुजुकी पहले से ही जापान सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ग्रैंड विटारा को एस्कुडो नाम से बेचती है। इस गाड़ी को इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
बदलाव
कंपनी ने रणनीति में किया बदलाव
कंपनी की मूल योजना के अनुसार, नई SUV ग्रैंड विटारा का 3-पंक्ति, 7-सीटर वर्जन होना चाहिए था, जिसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था।
अब ऐसा लगता है कि मारुति ने रणनीति बदल दी है और Y17 को 5-सीटर SUV रूप में पेश करने का फैसला किया है।
इसे हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देने के लिए कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में रखा जाएगा। क्रेटा 35 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी के साथ इस क्षेत्र में हावी है।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे एस्कुडो के पावरट्रेन विकल्प
Y17 में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के समान ग्लोबल-C प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन यह उसकी (4,345mm) तुलना में थोड़ी लंबी होने की उम्मीद है। आकार में वृद्धि के कारण इसमें बड़ा बूट स्पेस मिलने की संभावना है।
मारुति एस्कुडो के लिए पावरट्रेन मौजूदा ग्रैंड विटारा के समान 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103.06PS/139Nm) और 1.5-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा।
इसे एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।