Page Loader
मारुति सुजुकी की सबसे महंगी और फीचर्स से फुल इनविक्टो कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा 
मारुति सुजुकी इनविक्टो 5 जुलाई को लॉन्च होगी (तस्वीर: ट्विटर@ashwinsatyadev)

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी और फीचर्स से फुल इनविक्टो कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा 

Jul 04, 2023
09:52 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी अपनी सबसे महंगी इनविक्टो MPV को बुधवार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिछले महीने कंपनी ने 25,000 रुपये में इस गाड़ी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया था। नई MPV टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज मॉडल है, जिसका डिजाइन थोड़ा अलग होगा। मारुति सुजुकी इनविक्टो में ट्विन क्रोम स्लैट्स के साथ नई ग्रिल, नए बंपर, नए LED हेडलैंप, नए टेललाइट्स, छोटे LED DRLs और डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे।

पावरट्रेन 

इनविक्टो में मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन 

मारुति इनविक्टो के इंटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ, ओटोमन फंक्शन के साथ दूसरी पंक्ति के लिए कैप्टन सीट्स, एक बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। साथ ही यह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और सेफ्टी के लिए ADAS जैसे फीचर्स से लैस होगी। लेटेस्ट कार में हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 172bhp की पावर और 188Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो यह 25-30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।