मारुति सुजुकी इनविक्टाे डिलीवरी के लिए लंबा हुआ इंतजार, कितना है वेटिंग पीरियड?
क्या है खबर?
कार निर्माता मारुति सुजुकी की इनविक्टो MPV के लिए नवंबर में वेटिंग पीरियड सामने आ गया है। इस गाड़ी के टॉप-स्पेक अल्फा प्लस वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग देखी जा रही है।
इस मॉडल को बुक करने पर ग्राहकों को डिलीवरी के लिए 8-10 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है और वर्तमान में इसका 5,000 यूनिट का बैकलॉग चल रहा है।
कंपनी ने बताया है कि टोयोटा से इनविक्टो की हर महीने 500-700 यूनिट की आपूर्ति मिल रही है।
खासियत
इनविक्टो में मिलते हैं ये फीचर
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित मारुति सुजुकी इनविक्टो को जुलाई में लॉन्च किया गया था, जिसका फ्रंट लुक काफी हद तक ग्रैंड विटारा के समान है।
इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स मिलती हैं।
गाड़ी के केबिन में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, लैदर अपहोल्स्ट्री, पावर्ड ओटोमन सीट्स, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
पावरट्रेन
हाइब्रिड सिस्टम से लैस है इंजन
इनविक्टो को 2.0-लीटर, TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप के साथ उतारा गया, जो E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह सेटअप 183hp की पावर और 1250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह गाड़ी 9.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 23.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और पार्किंग कैमरा के साथ टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम (TPMS) भी दिया है।
कार के टॉप-स्पेक अल्फा प्लस वेरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।