Page Loader
मारुति सुजुकी इनविक्टो की बुकिंग पहुंची 10,000 के करीब, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड 
मारुति सुजुकी इनविक्टो को 5 जुलाई को लॉन्च किया गया था (तस्वीर: ट्विटर/@AarizRizvi)

मारुति सुजुकी इनविक्टो की बुकिंग पहुंची 10,000 के करीब, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड 

Jul 28, 2023
04:35 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी MPV इनविक्टो की बुकिंग 10,000 के करीब पहुंच गई है। हाल ही में लॉन्च हुई इस कार ने अब तक 9,640 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है और इस कारण इसका वेटिंग पीरियड भी 2-3 महीने पर पहुंच गया है। हालांकि, यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के करीब 2 साल के वेटिंग पीरियड से काफी कम है। बता दें, मारुति सुजुकी इनविक्टो को अल्फा और जेटा वेरिएंट में पेश किया गया है।

खासियत 

इन फीचर्स के साथ आती है इनविक्टो 

मारुति सुजुकी इनविक्टो MPV इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित है, जिसे नई ग्रिल, क्रोम के ट्विन स्लैट्स, फ्रंट बंपर में LED DRLs के साथ डिजाइन में बदलाव कर उतारा गया है। इसमें 2.0-लीटर TNGA हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन दिया है, जो 183hp की पावर और 1250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह ओटोमन सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स के साथ आती है। मारुति ने इसकी शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।