मारुति सुजुकी इग्निस से लेकर सियाज पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
मारुति सुजुकी जुलाई में नेक्सा डीलरशिप के तहत बेचे जाने वाले मॉडल्स पर छूट 69,000 रुपये तक की छूट लेकर आई है। ग्राहक कंपनी इग्निस, सियाज और बलेनो पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज छूट और कॉर्पोरेट छूट के रूप में फायदा उठा सकते हैं। मारुति सुजुकी इग्निस मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों मॉडल्स पर अधिकतम 69,000 रुपये और इग्निस स्पेशल एडिशन पर 49,500 रुपये की छूट मिल रही है।
मारुति सियाज पर इस महीने सबसे कम छूट
मारुति सुजुकी बलेनो पर इस महीने 45,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। हालांकि, यह छूट सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट पर लागू है, जबकि CNG, जेटा और अल्फा ट्रिम्स के लिए नकद छूट 20,000 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दी है। वहीं सियाज पर सबसे कम छूट मिल रही है, क्योंकि कंपनी इस पर नकद छूट और अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का लाभ नहीं दे रही। ग्राहक इसके सभी वेरिएंट पर 33,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं।