मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर की पिछले साल बाजार हिस्सेदारी में आई गिरावट
क्या है खबर?
पैसेंजर वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर की पिछले साल बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आई है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, मारुति सुजुकी की वित्त वर्ष 2021-22 में 12.39 लाख यूनिट बिक्री के साथ बाजार हिस्सेदारी 42.13 फीसदी थी, जो 2022-23 में घटकर 40.86 फीसदी रह गई।
इसी प्रकार हुंडई मोटर इंडिया की पिछले साल 5.25 लाख यूनिट बिक्री के साथ बाजार हिस्सेदारी 16.28 फीसदी थी, जो घटकर 14.51 फीसदी रह गई।
बढ़त
टाटा सहित अन्य दूसरी कंपनियों ने बढ़त बनाई
ऑटोमोबाइल डीलर्स निकाय FADA के अनुसार, पिछले साल इलेक्ट्रिक उपकरणों की कमी के कारण मारुति सुजुकी और हुंडई की बाजार हिस्सेदारी कम हुई है, जबकि अन्य कंपनियों ने बढ़त हासिल की है।
टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी 11.27 फीसदी से बढ़कर 13.39 फीसदी पहुंच गई।
इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा की हिस्सेदारी 6.77 से 8.94 फीसदी और किआ इंडिया की 5.3 से बढ़कर 6.42 फीसदी हुई है।
इसके अलावा टोयोटा, फॉक्सवैगन जैसी कंपनियों ने भी बाजार में बढ़त बनाई है।