मारुति सुजुकी ने अब तक बेची 10 लाख ऑटोमैटिक कार, कहां हुई सबसे ज्यादा बिक्री?
देश की सबसे बड़ी मारुति सुजुकी ने ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली 10 लाख कारें बेचने की उपलब्धि हासिल की है। कुल ऑटामैटिक कारों की बिक्री में से 65 फीसदी ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) तकनीक से लैस हैं, जिसे कंपनी ने 2014 में लॉन्च किया था। इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल्स की हिस्सेदारी 27 फीसदी है, जबकि हाइब्रिड इलेक्ट्रॉनिक-कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (e-CVT) से लैस की ऑटोमैटिक कार बिक्री में 8 फीसदी रही हैं।
इन शहरों में रही ऑटोमैटिक कारों की ज्यादा मांग
कंपनी ने बताया है कि ऑटोमैटिक कारों की ज्यादातर बिक्री दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में हुई है। कार निर्माता का कहना है कि उसकी ऑटोमैटिक कारों की बिक्री बढ़ रही है और उसका चालू वित्तीय वर्ष में ऐसी गाड़ियों की 1 लाख यूनिट बिक्री का लक्ष्य है। बता दें, कंपनी 4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम पेश करती है, जिसमें AGS, 4-स्पीड AT, स्टीयरिंग माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ एडवांस्ड 6-स्पीड AT और e-CVT शामिल हैं।
किस मॉडल में मिलता है कौन-सा गियरबॉक्स?
मारुति ट्रांसमिशन के लिए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स 16 मॉडल्स में पेश करती है। मारुति ऑल्टो K-10, S-प्रेसो, सेलेरियो, मारुति वैगनआर, इग्निस, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और फ्रोंक्स को 5-स्पीड AGS गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है। साथ ही, जिम्नी और सियाज में 4-स्पीड AT के साथ आती हैं, जबकि फ्रोंक्स, ब्रेजा, मारुति अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा में पैडल शिफ्टर्स के साथ एडवांस्ड 6-स्पीड AT मिलता है। इसके अलावा, e-CVT तकनीक हाइब्रिड मॉडल- ग्रैंड विटारा और इनविक्टो में पेश किया गया है।