
इस महीने मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों पर मिल रही आकर्षक छूट
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने भारत में इस महीने बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी कारों पर भारी छूट की घोषणा की है।
कंपनी ने एरिना और नेक्सा दोनों डीलरशिप पर उपलब्ध अपने कई मॉडलों पर यह ऑफर लागू किया है।
कंपनी के इन ऑफर को एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट लाभों के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। ये लाभ इस महीने के अंत तक ही वैध हैं।
आइये जानते है किन वाहनों पर मिलेगी छूट।
#1
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800: कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू
कंपनी ने मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 25,000 रुपये सहित 43,000 रुपये तक की भारी छूट दी है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक बेहतरीन ग्रिल, एक बड़ा एयर वेंट और 12-इंच के पहियों के साथ एक कॉम्पैक्ट डिजाइन है। इसके अंदर,पावर स्टीयरिंग व्हील और दो एयरबैग के साथ 4-सीटर केबिन है।
यह कार 796cc पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 47.3hp की पावर और 69Nm का टार्क जनरेट करता है।
#2
मारुति सुजुकी S-प्रेसो: कीमत 3.78 लाख रुपये से शुरू
कंपनी के मारुति सुजुकी S-प्रेसो मॉडल पर 48,000 रुपये तक भारी छूट की पेशकश की जा रही है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लैट बोनट, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और 14-इंच व्हील्स दिए गए हैं।
कार में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 4-सीटर केबिन, रियर पार्किंग सेंसर और दो स्पीकर भी उपलब्ध हैं।
कार में 998cc पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 67.05hp की अधिकतम पावर और 90Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
#3
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: कीमत 5.81 लाख रुपये से शुरू
कंपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक पर 20,000 एक्सचेंज बोनस सहित 49,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसको बड़ी ब्लैक-आउट ग्रिल और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स के साथ एक स्पोर्टी डिज़ाइन में बनाया गया है। कार के 5-सीटर केबिन में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और रियर-व्यू कैमरा मौजूद है।
यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 88.5hp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है।
#4
मारुति सुजुकी S-क्रॉस: कीमत 8.39 लाख रुपये से शुरू
कंपनी द्वारा मारुति सुजुकी S-क्रॉस पर 57,500 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं।
इसके फीचर्स की बात करें तो यह कार क्रोम ग्रिल, सिल्वर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ आकर्षक लुक प्रदान करती है।
कार के केबिन के अंदर पांच सीटें, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और 7.0 इंच टचस्क्रीन दिए गए हैं।
यह कार BS6 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित की जाती है जो 103.2hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करता है।