मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को ADAS के साथ उतारने की तैयारी, अगले साल देगी दस्तक
देश की दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा को एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ उतारने की तैयारी कर रही है। इसे अगले साल मार्च में लॉन्च किए जाने की संभावना है। दूसरी कंपनियों की लेटेस्ट कारों में ADAS तकनीक पेश किए जाने के कारण कंपनी को उनसे मुकाबला करने के लिए यह कदम उठाना पड़ रहा है। मारुति ग्रैंड विटारा यह तकनीक पाने वाली मारुति की पहली गाड़ी होगी।
ग्रैंड विटारा में मिलेगी लेवल-2 ADAS की सुविधा
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में लेवल-2 ADAS सुविधा मिलेगी। ADAS इलेक्ट्रॉनिक फंक्शंस का एक सूट है, जिसे ड्राइवर, यात्रियों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा में सुधार के लिए डिजाइन किया गया है। इसे नई कारों में दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से जोड़ा गया है। लेवल-2 ADAS कुछ स्थितियों में स्टीयरिंग, एक्सलरेशन और ब्रेकिंग का काम संभाल सकता है। मारुति मानेसर ट्रैक पर इसकी टेस्टिंग के लिए ICAT से चर्चा कर रही है।
टोयोटा के प्लांट में होगा ग्रैंड विटारा के नए वेरिएंट का उत्पादन
ग्रैंड विटारा के इस वेरिएंट का निर्माण टोयोटा अपने कर्नाटक स्थित प्लांट करेगी, जहां पहले से ही इसका उत्पादन होता है। सूत्रों के अनुसार, टोयोटा अपनी हाईराइडर को भी ADAS से लैस कर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ADAS के साथ आने वाली ग्रैंड विटारा की कीमत स्मार्ट हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के टॉप-एंड ट्रिम्स की तुलना में 50,000-75,000 रुपये अधिक महंगा होने की उम्मीद है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।