मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की अब जल्द मिलेगी डिलीवरी, कितना कम हुआ वेटिंग पीरियड?
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा के वेटिंग पीरियड का खुलासा हो गया है।
पिछले कुछ महीनों की तुलना में अब इस गाड़ी की प्रतीक्षा अवधि काफी घट गई है। अब इस गाड़ी की बुकिंग कराने पर ग्राहकों को औसतन 8 सप्ताह में डिलीवरी मिल जाएगी। इससे पहले इस ग्रैंड विटारा के लिए 20 सप्ताह तक था।
बता दें, वर्तमान में इस गाड़ी की करीब 23,000 यूनिट्स का ऑर्डर पेडिंग चल रहा है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती है ग्रैंड विटारा
सितंबर, 2022 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में एक ड्यूल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया ड्यूल-टोन फ्रंट और रियर बंपर के साथ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलती हैं।
इसके अलावा SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर और वॉशर भी दिए गए हैं।
इसके केबिन में हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, पार्किंग कैमरा, सेंसर्स, ABS और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
हाइब्रिड तकनीक से लैस है पावरट्रेन
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह गाड़ी CNG इंजन के विकल्प में भी आती है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या पैडल शिफ्टर के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इसके अलावा इसमें 4 ड्राइविंग मोड्स ऑटो, स्पोर्ट्स, स्नो और लॉक दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 10.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।