मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का CNG मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मारुति ग्रैंड विटारा को S-CNG वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों के लिए यह गाड़ी दो वेरिएंट्स डेल्टा और जेटा में उपलब्ध होगी। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने इस गाड़ी को लॉन्च किया था। देश में इसकी जबरदस्त मांग है और इसी वजह से कंपनी ग्रैंड विटारा को CNG वेरिएंट में भी उतारा है। भारत में यह कंपनी की 14वीं CNG गाड़ी है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा S-CNG का लुक?
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के S-CNG मॉडल का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें बड़े क्रोम फिनिश ग्रिल, मस्कुलर बोनट और स्प्लिट हेडलैंप ट्रीटमेंट दिए गए हैं। इसके हेडलैम्प डिजाइन में भी बलेनो के समान एक तीन एलिमेंट पैटर्न मौजूद हैं। इसमें उपलब्ध पतला रूफलाइन डिजाइन और LED टेललैंप्स इस कार को आकर्षक लुक देते हैं। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील और ब्लैक आउट B-पिलर्स भी उपलब्ध हैं।
मिलेगा K-सीरीज वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा S-CNG में K-सीरीज वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 86.63bhp की पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम है। एक किलोग्राम CNG में यह 26.6 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या पैडल शिफ्टर के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में चार ड्राइविंग मोड्स- ऑटो, स्पोर्ट्स, स्नो और लॉक दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का केबिन लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें 6-स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं। ग्रैंड विटारा पैरानॉमिक सनरूफ पाने वाली पहली मारुति कार है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और EBD जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है ग्रैंड विटारा S-CNG
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के सिग्मा मॉडल को 10.45 लाख रुपये, डेल्टा को 11.90 लाख रुपये, जेटा को 13.89 लाख रुपये, अल्फा को 15.39 लाख और अल्फा AWD को 16.89 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मॉडल जेटा प्लस और अल्फा प्लस की कीमत क्रमश: 18 और 19.5 लाख रुपये है। गाड़ी के डेल्टा CNG मॉडल की शुरूआती कीमत 12.85 लाख रुपये है, जो जेटा CNG के लिए 14.84 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति इस समय बलेनो पर आधारित एक कूपे कार मारुति बलेनो क्रॉस पर काम कर रही है और इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। वर्तमान में इस गाड़ी को YTB कोडनेम मिला है। इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इसे ब्रांड के 'हार्टेक्ट' प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।