नवंबर में मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स, जल्द खरीदकर उठाएं लाभ
अक्टूबर में अच्छी बिक्री होने के बाद नवंबर में भी बिक्री को बढ़ाने के मकसद से मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, सेलेरियो, सियाज और एस-क्रॉस पर शानदार ऑफर दे रही है। नवंबर के अंत तक इनमें से कोई भी कार खरीदने पर ग्राहकों को कई ऑफर्स मिलेंगे। ग्राहकों को कैश डिस्कांउट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। अभी ये कारें खरीदने पर ग्राहक अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं। विस्तार से जानने के लिए यह खबर पढ़ें।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)
एस-प्रेसो पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस मिनी SUV में 14 इंच के पहिए लगाए गए हैं। केबिन में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और ड्यूल एयरबैग्स और पांच सीटें दी गई हैं। इसमें BS6 कंप्लायंट 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 67bhp की पावर और 90nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 3.70 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कार में 14 इंच के पहिए और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। इसके केबिन में पांच सीटर ड्यूल एयरबैग्स और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 998cc का पेट्रोल इंजन 68bhp की पावर और 90nm का टार्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.41 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)
मारुति सुजुकी की सियाज डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर 51,000 रुपये का बेनिफिट और 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। इसमें LED हेडलाइट्स और एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल एयरबैग्स और पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके साथ ही इसमें BS6 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 103bhp की पावर और 138nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 8.31 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross)
एस-क्रॉस सिग्मा पर 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का ही एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 37,000 रुपये की अतिरिक्त एक्सेसरीज मिल रही हैं। कार में एलॉय व्हील्स, सात इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल, पार्किंग सेंसर और डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 103bhp की पॉवर और 138nm का टॉर्क देता है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये है।
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
मारुति सुजुकी ही नहीं बल्कि इस त्योहारी सीजन में रेनो, टाटा और होंडा की कारों पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। रेनो भी अपनी क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर डिस्काउंट सहित कई ऑफर्स दे रही है। टाटा मोटर्स की कुछ लोकप्रिय कारों टियागो, टिगोर, नेक्सन और हैरियर भी शानदार ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा होंडा की चुनिंदा कारों अमेज, जैज, WR-V और सिविक पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।