मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब प्रोग्राम का विस्तार, अब इन शहरों में भी किराये पर मिलेंगी नई कारें
मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। अब ग्राहक को उसकी नई कार खरीदे बिना चलाने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने अपने सब्स्क्राइब प्रोग्राम का विस्तार चार और शहरों में कर दिया है। जो लोग कार खरीदकर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे कार किराये पर लेकर अपने काम भी कर सकते हैं, कार का शौक भी पूरा कर सकते हैं और पैसे भी बचा सकते हैं।
इन शहरों में शुरू हुई सुविधा
कंपनी ने अब यह सुविधा मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर शहरों के लिए भी शुरू कर दी है। पहले इसकी शुरुआत NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में की गई थी। अब इसका विस्तार अन्य शहरों में भी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकि की योजना मासिक शुल्क देकर कार किराये पर लेने वाली इस सुविधा का विस्तार अगले तीन सालों में 60 शहरों में करने की है।
कितने महीने के लिए किराये पर ले सकते हैं कार?
मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम के तहत लोग इसकी नई कारों को 24 से लेकर 48 महीनों तक किराये पर ले सकते हैं। लोगों को यह सुविधा देने के लिए कंपनी ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के साथ हाथ मिलाया है। इसमें लोगों को मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसमें रखरखाव, कार का बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर मदद यानी रोड साइड असिस्टेंट आदि की सुविधा भी शामिल होगी।
ये कारें मिलेंगी किराये पर
इस योजना के तहत ग्राहकों को मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कारें स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा, बलेनो, नई सियाज और XL6 किराये पर लेने का मौका मिल रहा है। बता दें कि इस प्रोग्राम की शुरुआत होने पर कुछ ही महीनों में लोगों की तरफ से इसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए 6,600 से अधिक सवाल पूछे गए थे। अब इसका विस्तार होने से इसे और भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।
कितना किराया देना होगा?
कारों के मॉडल और शहर के अनुसार मासिक किराया देना होगा। मुंबई में 48 महीने के लिए स्विफ्ट LXi किराये पर लेने पर 15,368 रुपये प्रति माह, चेन्नई में 15,196 रुपये प्रति माह, अहमदाबाद में 14,665 रुपये प्रति माह और गांधीनगर में 14,691 रुपये प्रति माह देने होंगे। ब्रेजा के लिए 29,929 रुपये प्रति माह, एर्टिगा के लिए 30,131 रुपये प्रति माह, बलेनो के लिए 23,914 रुपये प्रति माह और सियाज के लिए 31,513 रुपये प्रति माह किराया देना होगा।
स्कोडा भी देती है ऐसी सुविधा
सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं बल्कि स्कोडा ने भी कुछ समय पहले इसी प्रकार का 'क्लेवर लीज' प्रोग्राम शुरू किया था। इसके तहत कंपनी ने ग्राहकों को रैपिड और सुपर्ब सेडान कारों को दो से पांच सालों के लिए किराये पर लेने का मौका दिया। इन कारों को किराये पर लेने के लिए ग्राहकों को 22,580 रुपये प्रति माह शुरुआती मासिक शुल्क देना था। इसके साथ ही इसमें उन्हें अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।