LOADING...
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में मिली 6 एयरबैग की सुविधा, कीमत में भी हुआ इजाफा 
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया गया है (तस्वीर: एक्स/@volklub)

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में मिली 6 एयरबैग की सुविधा, कीमत में भी हुआ इजाफा 

Jul 26, 2025
05:55 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी अपने पोर्टफोलियो में 6 एयरबैग की सुविधा को मानक तौर पर विस्तार कर रही है। अब इसमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जुड़ गई है। कूपे जैसी ढलान वाली छत और बेहतर सुरक्षा फीचर के साथ अब यह ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल हो सकेगी। इससे पहले तक फ्रोंक्स के सभी वेरिएंट्स में 2 एयरबैग की सुविधा दी गई थी, जो केवल आगे बैठने वाले यात्रियों के लिए ही सुरक्षा मुहैया कराते थे।

फायदा 

अपडेटेड मॉडल में मिलेगी यह सुविधा 

मारुति फ्रोंक्स में अब 2 फ्रंट एयरबैग के साथ अब साइड और कर्टेन एयरबैग मिलते हैं, जिससे कुल संख्या 6 हो जाती है। इससे यह साइड इफेक्ट सहित कई तरह की दुर्घटनाओं के दौरान एक अधिक सुरक्षित बन जाती है। इससे पहले कंपनी ने मारुति सुजुकी अर्टिगा और XL6 को भी 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया था। कार निर्माता को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक पोर्टफोलियो में शामिल सभी मॉडल 6 एयरबैग से लैस हो जाएगे।

कीमत 

अब कितनी है नई कीमत? 

इस अपडेट के साथ कार निर्माता ने गाड़ी कीमत में 0.5 फीसदी का इजाफा भी किया है, जो 3,770 से 5,990 रुपये के बीच है। अब इसकी कीमत 7.58 लाख से 12.04 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। फ्रांक्स वैश्विक स्तर पर भी सनसनी साबित हो रही है, क्योंकि यह कूपे-स्टाइल क्रॉसओवर SUV 1 लाख निर्यात का आंकड़ा छूने वाली सबसे तेज गाड़ी बन गई है। विदेशों में यह ADAS फीचर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।