मारुति सुजुकी फ्रोंक्स CNG में मिल सकते हैं 6 एयरबैग, यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा
मारुति सुजुकी ने पिछले सप्ताह देश में फ्रोंक्स CNG को लॉन्च किया था। अब लीक हुए दस्तावेज से पता चला है कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स CNG वर्जन के सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर जोड़े जा सकते हैं। वर्तमान में दोनों में स्टैंडर्ड के रूप में केवल 2 एयरबैग की सुविधा दी गई है। उम्मीद है कि पेट्रोल वर्जन के सिग्मा, डेल्टा और डेल्टा+ वेरिएंट में भी ऐसा ही किया जा सकता है।
इन फीचर्स से लैस है फ्रोंक्स CNG
फ्रोंक्स CNG को कूपे लुक में बंपर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप DRLs और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ पेश किया है। केबिन में हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और सराउंड साउंड सिस्टम की सुविधा दी गई है। वहीं CNG किट के साथ 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया है, जो 77.5hp की पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके सिग्मा CNG मॉडल की कीमत 8.41 लाख रुपये और डेल्टा की 9.27 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।