मारुति की इलेक्ट्रिक कार eVX फिर आई नजर, जानिए कैसा होगा डिजाइन
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को अगले साल लॉन्च की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी की टेस्टिंग चल रही है और अभी तक इसे अस्थायी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ देखा गया है। दक्षिणी यूरोप में देखे गए टेस्ट म्यूल में पहली बार इसका प्रोडक्शन-स्पेक लाइटिंग सेटअप नजर आया है। तस्वीरों के अनुसार, LED हेडलाइट्स को एक प्रोजेक्टर में रखा गया है और X-आकार का LED DRLs सिग्नेचर प्रोजेक्टर के ऊपर-नीचे फैली हुई है।
eVX में ऐसा होगा टेल लाइट्स का डिजाइन
आगामी मारुति सुजुकी eVX की टेल लाइट्स को भी अंतिम रूप दिया गया है और वे LED यूनिट हैं। सिग्नेचर इसके कॉन्सेप्ट मॉडल के जैसा ही है। गाड़ी की टेल लाइट में शीर्ष LED एक LED लाइट बार के साथ जुड़ी हुई है। इसके अलावा अलॉय व्हील का डिजाइन भी भारत में देखे गए टेस्ट म्यूल से अलग नजर आता है। इलेक्ट्रिक SUV के केबिन में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें 10-इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।
500 किलोमीटर तक की देगी रेंज
eVX में सिंगल-मोटर FWD लेआउट विकल्प के साथ एक ड्यूल-मोटर AWD वेरिएंट भी मिल सकता है। दोनों में 60kWh की बैटरी से बिजली मिलने की संभावना है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। लेटेस्ट कार में चार्जिंग पोर्ट फ्रंट-लेफ्ट क्वार्टर पैनल पर मिलेगा और यह फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट करेगी। भारतीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।