मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक कार मार्च 2025 तक होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने साफ कर दिया है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX मार्च, 2025 तक लॉन्च होगी।
साथ ही यह भी खुलासा कर दिया है कि इसका निर्माण सुजुकी मोटर गुजरात के प्लांट में किया जाएगा।
कंपनी ने यह भी बताया कि बाद में इसी प्लांट में मारुति सुजुकी eVX पर आधारित टोयोटा की इलेक्ट्रिक कार का भी प्रोडक्शन किया जाएगा। यहां बने दोनों मॉडल्स की घरेलू और अन्तरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री की जाएगी।
खासियत
मारुति सुजुकी eVX में मिलेंगे ये फीचर
डिजाइन की बात करें तो मारुति सुजुकी eVX बॉक्सी लुक में आएगी, जिसमें क्लोज्ड ग्रिल, DRLs के साथ LED हेडलैंप, रेक्ड विंडस्क्रीन, बंप से लैस ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, मिक्स्ड मेटल के पहिये और बाएं फेंडर पर चार्जिंग सॉकेट मिलेगा।
साथ ही पीछे रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड LED टेललाइट्स और पीछे के दरवाजे पर सी-पिलर में इंटीग्रेटेड छिपे हुए हैंडल मिलेंगे।
केबिन में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें 10-इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा सेटअप भी होगा।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देगी 550 किलोमीटर की रेंज
मारुति eVX में 60kWh क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज होने पर 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
इसके अलावा, एक छोटी 48kWh बैटरी से लैस वर्जन भी पेश किए जाने की उम्मीद है, जो सिंगल चार्ज में करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
यह EV ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट करेगी। इलेक्ट्रिक कार की कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।