Page Loader
मारुति सुजुकी अर्टिगा 6 एयरबैग के साथ अपडेट, ये फीचर्स भी जोड़े 
2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी अर्टिगा 6 एयरबैग के साथ अपडेट, ये फीचर्स भी जोड़े 

Jul 22, 2025
01:25 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने अपने लाइनअप में मानक तौर पर 6 एयरबैग के साथ आने वाला एक और मॉडल जोड़ दिया है। अब मारुति सुजुकी अर्टिगा के सभी वेरिएंट्स को इस सुरक्षा सुविधा के साथ अपडेट किया है। पिछले वित्त वर्ष में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV में नए फीचर्स के साथ-साथ थोड़ी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले दिग्गज कार निर्माता मारुति वैगनआर, ब्रेजा, बलेनो जैसे मॉडल्स को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है।

फीचर 

अर्टिगा में जोड़े गए हैं नए फीचर

नए रूफ स्पॉइलर को छोड़कर अर्टिगा के एक्सटीरियर में कोई और बदलाव नहीं किया है। इंटीरियर की बात करें तो दूसरी पंक्ति में रूफ-माउंटेड ब्लोअर की जगह आगे वाले पैसेंजर आर्मरेस्ट के पीछे AC वेंट दिया है। साथ ही AC ऑन/ऑफ स्विच डैशबोर्ड के दाईं ओर होने से इसे चालक ही कंट्रोल कर सकता है। पीछे के यात्रियों के लिए 2 टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, बीच वाली सीट पर हेडरेस्ट, तीसरी पंक्ति में 2 वेंट और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जोड़े हैं।

कीमत 

कितनी है 2025 अर्टिगा की कीमत?

कार निर्माता ने मारुति सुजुकी अर्टिगा के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया। यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 103bhp की पावर देता है। CNG मोड में यह 89bhp का आउटपुट देता है। मैनुअल वेरिएंट पेट्रोल ईंधन के साथ 20.51 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 20.30 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि 1 किलोग्राम CNG पर 26.11 किलोमीटर दौड़ती है। बदलावों के साथ अब इसकी कीमत 9.11 लाख रुपये से शुरू होकर 13.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।