मारुति सुजुकी अर्टिगा CNG की 50,000 यूनिट नहीं पहुंची ग्राहकों तक, बढ़ रहा वेटिंग पीरियड
मारुति सुजुकी की MPV अर्टिगा का बैकलॉग बढ़ने से डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वर्तमान में कंपनी के सभी मॉडल्स के लिए 2 लाख से ज्यादा ऑर्डर पेडिंग चल रहे हैं। इनमें से करीब 67,000 बुकिंग अकेली मारुति सुजुकी अर्टिगा के लिए हैं। इनमें भी 70 प्रतिशत से अधिक करीब 49,000 बुकिंग इसके CNG वर्जन के लिए हैं। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कंपोनेंट की कमी के कारण इसका उत्पादन प्रभावित हुआ है।
बैकलाॅग को लेकर कंपनी ने यह कहा
मारुति के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कारएंडबाइक को बताया, "अर्टिगा के लिए, पहले पेडिंग ऑर्डर 1 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे, जो अब घटकर 67,000 रह गए हैं।" उन्होंने बताया कि जुलाई से अर्टिगा के उत्पादन में वृद्धि की है, लेकिन अभी भी लंबित ऑर्डरों अधिक होने के कारण इसमें सुधार की जरूरत है। कंपनी ने यह भी बताया कि नवंबर में CNG मॉडल के लिए कंपोनेंट की उपलब्धता को लेकर समस्या रही है।
बढ़ रहा गाड़ी का वेटिंग पीरियड
मारुति सुजुकी अर्टिगा के लिए औसतन वेटिंग पीरियड 4-6 महीने के बीच है, जबकि CNG वेरिएंट के लिए 8 से 9 महीने तक पहुंच जाता है और कुछ स्थानों पर एक साल तक भी है। अर्टिगा CNG की मांग अधिक होने का करण इसका 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का शानदार माइलेज है। यह 2 वेरिएंट- VXI (O) और ZXI (O) में पेश की जाती है, जिनकी कीमत क्रमश: 10.73 लाख रुपये और 11.83 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।