मारुति सुजुकी अर्टिगा बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी, जानिए कितने मिले खरीदार
पिछले महीने बिक्री के मामले में सभी को पीछे छोड़ते हुए मारुति सुजुकी अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इसे अक्टूबर में 18,785 नए ग्राहक मिले हैं। यह अक्टूबर, 2023 में बिकीं 14,209 गाड़ियों की तुलना में सालाना 32 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है। सितंबर में भी यह गाड़ी पहले पायदान पर थी, जब इसने 17,441 बिक्री दर्ज की थी। नई मारुति स्विफ्ट 17,539 बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।
7वें से 5वें पायदान पर पहुंची फ्रोंक्स
शीर्ष-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में तीसरा स्थान हुंडई क्रेटा का रहा है। अक्टूबर में इसे 17,497 खरीदार मिले हैं, जो पिछले साल इसी महीने के 13,077 से सालाना 34 फीसदी ज्यादा हैं। मारुति सुजुकी ब्रेजा ने 16,565 बिक्री के साथ चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है। पिछले साल अक्टूबर में इसे 16,050 बिक्री हासिल हुई थी। मारुति फ्रोंक्स सितंबर के 7वें पायदान से ऊपर चढ़कर 5वें नंबर पर पहुंच गई और बिक्री 45 फीसदी बढ़कर 16,419 हो गई।
बलेनो की बिक्री में आई गिरावट
अक्टूबर में छठे नंबर पर रही मारुति बलेनो की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट आई है, जो अक्टूबर, 2023 में बिकीं 16,594 गाड़ियों की तुलना में घटकर पिछले महीने घटकर 16,082 रह गई। टाटा पंच 15,740 बिक्री के साथ 7वें और महिंद्रा स्कॉर्पियो 15,677 बिक्री के साथ 8वें नंबर पर रही, जो सितंबर में 5वें नंबर पर थी। इसी प्रकार टाटा नेक्सन (14,759) और मारुति ग्रैंड विटारा (14,083) बिक्री सूची में क्रमश: 9वें और 10वें पायदान पर रही है।