मारुति सुजुकी ने बिक्री में बढ़त के साथ खत्म किया 2024, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
देश की दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने बिक्री में बढ़त के साथ साल 2024 का समापन किया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने पिछले साल दिसंबर में कुल (घरेलू और निर्यात) 1.78 लाख वाहन बेचे हैं।
यह आंकड़ा दिसंबर, 2023 में बिकीं 1.37 लाख की तुलना में सालाना 29.59 फीसदी अधिक है।
पिछले महीने हुई कुल बिक्री में से 1.32 लाख गाड़ियां घरेलू बाजार में, 8,306 टोयोटा को बेची गईं और 37,419 का निर्यात किया गया है।
तुलना
दिसंबर, 2023 की तुलना में कैसी रही घरेलू बिक्री?
घरेलू बाजार में कार निर्माता को बिक्री में 24.1 प्रतिशत की बढ़त मिली है। यह पिछले साल दिसंबर में बिकीं 1.04 लाख से बढ़कर 1.3 लाख हो गई। निर्यात 26,884 से बढ़कर 37,419 पर पहुंच गया।
2024 की चौथी तिमाही में घरेलू बिक्री 5.91 फीसदी बढ़त के साथ 4.31 लाख रही है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिसंबर तक 12.75 लाख गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि के दौरान 12.80 लाख रही थी।
सेगमेंट
छोटी गाड़ियों की बिक्री में हुआ इजाफा
मारुति सुजुकी ऑल्टो और S-प्रेसो जैसे मिनी सेगमेंट मॉडल्स की दिसंबर में बिक्री पिछले साल के इसी महीने की 2,557 से बढ़कर 7,418 हो गई।
बलेनो, स्विफ्ट, मारुति वैगनआर और डिजायर जैसे मॉडल्स की बिक्री 45,741 से बढ़कर 54,906 हो गई है।
बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान यूटिलिटी वाहनों का रहा है, जिनकी बिक्री दिसंबर, 2023 की 45,957 SUVs की तुलना में बढ़कर 55,651 हो गई है। इसके अलावा ईको की बिक्री 10,034 से बढ़कर 11,678 हो गई।