मारुति सुजुकी ईको ने पूरे किए 15 साल, जानिए अब तक कितनी बिकी
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की ईको ने भारतीय बाजार में 15 साल पूरे कर लिए हैं। 2010 में लॉन्च के बाद से इसने अब तक 12 लाख से अधिक बिक्री हासिल कर ली है। यह वैन अपने सेगमेंट में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है।
मारुति सुजुकी ईको 13 वेरिएंट के साथ 5 और 7-सीटर कार्गो, टूर और एम्बुलेंस कॉन्फिगरेशन में आती है।
गाड़ी को पेट्रोल और CNG 2 ईंधन विकल्पों में बेचा जाता है, जिनकी हिस्सेदारी क्रमश: 57 और 43 फीसदी है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है यह वैन
ईको को एक पूरे परिवार और व्यवसायों की परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके विशाल केबिन में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है।
मल्टी-परपज वैन (MPV) में सुरक्षा के लिए एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह स्लोपिंग हुड, स्लीक ग्रिल, एयर वेंट के साथ ब्लैक बम्पर और हैलोजन हेडलैंप, ORVM और 13-इंच के पहिए शामिल हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है गाड़ी का पावरट्रेन
मारुति सुजुकी ईको में 1,200cc, K-सीरीज, ड्यूल जेट, ड्यूल VVT इंजन दिया गया, जो 6,000rpm पर लगभग 79.5bhp और 3,000rpm पर 104.4Nm का टॉर्क पैदा करता है।
CNG वेरिएंट में 71hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दे जोड़ा गया है।
पेट्रोल और CNG वेरिएंट में यह क्रमश: 20.2 किलोमीटर और 27.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।