
मारुति सुजुकी E-विटारा डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, लुक और फीचर आए सामने
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार E-विटारा लॉन्च से पहले नेक्सा डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। कुछ जगह इसका सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन भी किया गया है।
इससे लोगों को आगामी मारुति सुजुकी E-विटारा को करीब से देखने का मौका मिल रहा है। साथ ही इससे यह भी संकेत मिल रहा है कि इस इलेक्ट्रिक SUV का लॉन्च नजदीक है।
यह टाटा कर्व EV, हुंडई इलेक्ट्रिक क्रेटा और MG ZS EV जैसी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs को टक्कर देगी।
एक्सटीरियर
ऐसा है गाड़ी का लुक
नेक्सा डीलरशिप से सामने आए मारुति E-विटारा के वीडियो में इसे नेक्सा ब्लू रंग में देख नजर आया हैं, जो नेक्सा खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प है।
इसकी पिछली विंडस्क्रीन पर नेक्सा बैजिंग भी है। लेटेस्ट कार में बोनट के नीचे कोई फ्रंक नहीं दिया गया है।
इसमें नेक्स्टरे 3-पॉइंट मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, मोटी बॉडी क्लैडिंग, फॉगलैंप, C-पिलर पर रियर डोर हैंडल, रियर LED टेललाइट्स और शार्क फिन एंटीना भी दिया है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है E-विटारा
इंटीरियर की बात करें तो इसमें सॉफ्ट टच एलिमेंट्स के साथ ब्राउन और ब्लैक को मिलाकर ड्यूल-टोन थीम पेश की है।
इसमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्री-स्टैंडिंग 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसी सुविधाएं हैं।
इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10-तरह से एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, 7 एयरबैग, ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग पैड और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलेगा।
पावरट्रेन
कैसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन?
भारत के लिए E-विटारा के पावरट्रेन विवरण अभी तक ज्ञात नहीं हैं। संभावना है कि इसे केवल फोर-व्हील ड्राइव (FWD) के साथ सिंगल-मोटर वेरिएंट में ही पेश किया जाएगा।
इसके अलावा 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने वाली बैटरी मिलने की संभावना है। इसमें खरीदारों के लिए 10 बाहरी रंग विकल्प होंगे, जिनमें ड्यूल-टोन रंग भी शामिल हैं।
इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। इसका निर्माण कंपनी के गुजरात प्लांट में किया जाएगा।