
मारुति सुजुकी E-विटारा के बारे में नई जानकारी आई सामने, कब होगी लॉन्च?
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी सितंबर में पहले इलेक्ट्रिक मॉडल E-विटारा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV को 49kWh और 61kWh बैटरी के साथ पेश किया जाएगा।
अब पता चला है कि दाेनों को DC चार्जर से 45 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
सिंगल-फेज 7kW AC चार्जर से 49kWh और 61kWh बैटरी क्रमशः 9 और 6.5 घंटे में चार्ज होगी, जबकि थ्री-फेज 11kW AC चार्जर से क्रमशः 4.5 घंटे और 5.5 घंटे लगेंगे।
प्रदर्शन
ऐसा होगा E-विटारा का प्रदर्शन
मारुति सुजुकी E-विटारा को 2 सिंगल-मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) वेरिएंट में लॉन्च करेगी। बेस वेरिएंट की मोटर 49kWh बैटरी पैक से ऊर्जा प्राप्त कर करीब 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज प्रदान करेगी।
टॉप वेरिएंट की मोटर 61kWh बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी।
बेस वेरिएंट 9.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट को 8.7 सेकेंड लगेंगे। दोनों की अधिकतम गति 150 किमी/घंटा होगी।
खासियत
इन खासियतों से लैस होगी इलेक्ट्रिक SUV
E-विटारा 3 वेरिएंट- डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी। टॉप-स्पेक में ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और LED लाइट पैकेज मिलेगा।
साथ ही यह लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ग्लास रूफ, 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाओं के साथ आएगी।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। घरेलू बाजार और निर्यात के लिए इलेक्ट्रिक कार का निर्माण कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट में किया जाएगा।