Page Loader
मारुति सुजुकी E-विटारा की जानकारी ऑनलाइन हुई लीक, आधिकारिक बुकिंग शुरू 
मारुति सुजुकी E-विटारा को जल्द लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@Maaachaaa69)

मारुति सुजुकी E-विटारा की जानकारी ऑनलाइन हुई लीक, आधिकारिक बुकिंग शुरू 

Jan 29, 2025
11:30 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार E-विटारा के बारे में लॉन्च होने से नई जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। आगामी मारुति E-विटारा को नेक्सा ब्लू, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ऑपुलेंट रेड और ब्लूश ब्लैक सिंगल-टोन के साथ ब्लूश ब्लैक छत के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑपुलेंट रेड, आर्कटिक व्हाइट और लैंड ब्रीज ग्रीन ड्यूल-टोन रंगों में पेश किया जाएगा। गाड़ी की आधिकारिक बुकिंग भी खोल दी गई है, जिसके लिए टोकन राशि 25,000 रुपये निर्धारित की गई है।

एक्सटीरियर 

आकर्षक होगा E-विटारा का फ्रंट लुक 

मारुति E-विटारा के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,635mm, व्हीलबेस 2,700mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। नेक्सा वेबसाइट के अनुसार, इसकी टैगलाइन 'स्पार्क योर इमैजिनेशन' रखी गई है। गाड़ी में नेक्सट्रे 3-पॉइंट मैट्रिक्स LED DRL और रियर लैंप, R18 एयरोडायनामिक अलॉय व्हील, एक पॉलीहेड्रल मस्कुलर स्टांस और एक गढ़ा हुआ 3D बोनट के साथ आकर्षक फ्रंट फेसिया मिलता है। सामने एक्टिव एयर वेंट और फिक्स पैनोरमिक सनरूफ है, जिसे खोला नहीं जा सकता है।

इंटीरियर 

इंटीरियर में मिलेंगी ये सुविधाएं 

इंटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी E-विटारा में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, शिफ्ट-बाय-वायर के साथ ट्विंडेक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल मिलेगा। इसके साथ ही लेटेस्ट कार डिजिटल कॉकपिट, वायरलेस चार्जिंग पैड, हवादार आगे की सीट्स और इलेक्ट्रिक रूप से 10-तरफा एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट की सुविधा से लैस होगी। रियर सीट बेंच में यूरोपीय शैली का 40:20:40 स्प्लिट फंक्शन और पीछे झुकने वाली सीट होगी। सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरे और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

बैटरी 

2 बैटरी विकल्पों में आएगी E-विटारा

यह EV नए प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो बड़े 61kWh बैटरी पैक से लैस है। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज देगी। किफायती कीमत पर छोटे 49kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट भी पेश किए जाने की संभावना है। इसका निर्माण गुजरात प्लांट में किया जाएगा, जहां से जापान और यूरोप में निर्यात होगी और इसे नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।