नई मारुति सुजुकी डिजायर के जल्द लॉन्च होने के मिले संकेत, चल रही टेस्टिंग
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की आगामी डिजायर फेसलिफ्ट को हाल ही में पुणे में ARAI-परीक्षण के दौरान देखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की लॉन्चिंग नजदीक है और यह इसी महीने दस्तक दे सकती है। तस्वीरों से साफ पता चलता है कि इसमें लॉन्च को चुकी नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट से कई एलिमेंट्स उधार लिए गए हैं। यह हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और होंडा अमेज को टक्कर देगी।
प्रीमियम लुक में देगी दस्तक
नई डिजायर में अधिक प्रीमियम लाइटिंग सेटअप मिलेगा, जिसमें नई हेडलैंप यूनिट में शीर्ष पर LED रिफ्लेक्टर बैरल और सेंटर में LED DRL शामिल हैं। गाड़ी में नीचे की तरफ हैलोजन टर्न इंडिकेटर के अलावा नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल, बंपर, बोनट और अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसके साथ ही नई डिजायर में ORVMs पर कैमरे और 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर में हेड-अप डिस्प्ले, रेन सेंसिंग वाइपर, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट जैसी सुविधाएं भी होंगी।
मिलेगा स्विफ्ट जैसा नया पावरट्रेन
नई डिजायर में 9-इंच का टचस्क्रीन, प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा नई स्विफ्ट के समान होगी। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स होंगे। इसमें स्विफ्ट जैसा 1.2-लीटर Z12E पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलेगा। नए इंजन से माइलेज भी सुधारेगा। इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रह सकती है।