फरवरी में भी मारुति सुजुकी का कार बिक्री में दबदबा, जानिए कितनी गाड़ियां बेची
कार बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी फरवरी में भी सबसे आगे बनी हुई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने कुल (घरेलू बाजार और निर्यात) 1.97 लाख गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। यह फरवरी, 2023 में बेची गई 1.72 लाख की तुलना में सालाना आधार पर लगभग 15 प्रतिशत अधिक है। पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री 1.68 लाख रही, जो पिछले साल फरवरी में बेची गई 1.55 लाख की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है।
पिछले महीने बिकीं 41,000 से ज्यादा SUVs
फरवरी में कंपनी को निर्यात के मामले में भी अच्छी सफलता मिली है। इस दौरान 28,927 गाड़ियां अन्तरराष्ट्रीय बाजार में भेजी गईं। यह 2023 के इसी महीने के बिक्री आंकड़ों 17,207 की तुलना में सालाना आधार पर 68 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। इस दौरान मारुति ने 41,256 स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की बिक्री दर्ज करने में सफलता हासिल की है। मारुति ब्रेजा, फ्रोंक्स और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने इस सेगमेंट की बिक्री में बड़ा योगदान दिया।
छोटी गाड़ियों की बिक्री में आई गिरावट
मारुति की एंट्री लेवल कारों- S-प्रेसो और मारुति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री में 32 प्रतिशत की गिरावट साथ 14,782 रह गई है। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो, सेलेरियो और मारुति वैगनआर जैसी सब कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में 10 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है, जिसकी पिछले महीने बिक्री 71,627 रही। कॉम्पैक्ट सेडान सियाज की बिक्री 39 प्रतिशत गिरकर 481 रह गई है। मारुति की एकमात्र वैन ईको की 12,147 गाड़ियां बिकी हैं।