Page Loader
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर मिल रही आकर्षक छूट, जानिए कितने रुपये का मिलेगा फायदा 
मारुति सुजुकी सेलेरियो 30 जून तक 54,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है (तस्वीर: ट्विटर@marutisuzukiof2)

मारुति सुजुकी सेलेरियो पर मिल रही आकर्षक छूट, जानिए कितने रुपये का मिलेगा फायदा 

Jun 23, 2023
04:29 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी अपनी सेलेरियो कार पर इस महीने में 54,000 रुपये तक की जबरदस्त छूट दे रही है। ग्राहक इस हैचबैक कार के मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपए की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं मारुति सुजुकी सेलेरियो AMT वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सजेंस बोनस और 4,000 की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है।

खासियत 

सेलेरियो में मिलते हैं ये फीचर्स 

मारुति सेलेरियो हैचबैक 4 वेरिएंट्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi प्लस में पेश की गई है। इसमें 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, डुअल एयरबैग, AC और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है। यह गाड़ी 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो पेट्रोल वेरिएंट में 66hp/89Nm और CNG वेरिएंट में 55.92hp/82.1Nm का आउटपुट देता है। स्कल्प्टेड हुड, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs के साथ आने वाली गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।