मारुति सुजुकी कारों के प्रोडक्शन में नहीं आएगा चिप का रोड़ा, कंपनी ने बनाई योजना
दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इस वित्तीय वर्ष में सेमीकंडक्टर (चिप) की आपूर्ति में आ रही समस्या से निपटने को तैयार है। कंपनी कई स्रोतों के माध्यम इलेक्ट्रॉनिक चिप की सोर्सिंग करके इसका हल निकालने की कोशिश में जुटी है। साथ ही कुछ मॉडल्स में से उन चिप्स को हटाने पर भी काम कर रही है, जो ज्यादा उपयोगी नहीं हैं। सेमीकंडक्टर की कमी के चलते कार निर्माता पिछले साल करीब 1.7 लाख यूनिट का उत्पादन नहीं कर पाई थी।
मांग बढ़ने के कारण आपूर्ति में आई समस्या
सेमीकंडक्टर सिलिकॉन चिप होती है, जो ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर और मोबाइल फोन से लेकर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कंट्रोल और मैमोरी का काम करती है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, नेविगेशन और हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक सिस्टम जैसे कई और इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स वाली कारों में इन चिप्स का ज्यादा इस्तेमाल होता है। वर्तमान में नई कारों में कई फीचर्स के कारण चिप का इस्तेमाल बढ़ गया है। मांग अधिक होने से पिछले साल इनकी आपूर्ति की समस्या पैदा हो गई थी।