
मारुति सुजुकी की गाड़ियां आज से हो गई महंगी, कितने बढ़े दाम?
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। दाम में यह बढ़ोतरी आज (16 जनवरी) से ही लागू कर दी है।
आज से मारुति कार बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को अधिक कीमत अदा करनी होगी।
कंपनी ने इसके पीछे मुद्रास्फीति और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण लागत बढ़ने का हवाला दिया है। बता दें, मारुति ने इसके संकेत पिछले महीने ही दे दिए थे।
बयान
गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमत पर लागू होगी बढ़ोतरी
कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज सूचना में कहा कि सभी मॉडल्स की कीमत में औसतन 0.45 फीसदी इजाफा किया गया है। यह गाड़ियों की एक्स शोरूम कीमतों पर लागू होगा।
मारुति के अलावा, टाटा मोटर्स ने भी बढ़ी हुई इनपुट लागतों की भरपाई के लिए जनवरी से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
इसी तरह, होंडा, ऑडी के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा और अन्य कंपनियां भी जनवरी से कीमत बढ़ाने का इरादा जता चुकी हैं।
बिक्री
पिछले महीने बिक्री में भी आई गिरावट
इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी ने खुलासा किया था कि दिसंबर, 2023 में उसकी कुल बिक्री 1.28 प्रतिशत गिरकर 1.37 लाख रह गई। कंपनी ने 2022 के इसी महीने में 1.39 लाख गाड़ियां बेची थीं।
इसके साथ ही कार निर्माता ने बताया कि कुल घरेलू बिक्री 1.1 लाख रही है, जिसमें कार, कमर्शियल वाहन और दूसरी कंपनी को बेची गई गाड़ियां शामिल हैं।
यह आंकड़ा दिसंबर, 2022 की 1.17 लाख बिक्री से 5.86 प्रतिशत कम है।