मारुति सुजुकी कारों के ऑटामैटिक वेरिएंट हुए सस्ते, जानिए कितने हैं नए दाम
मारुति सुजुकी ने जहां एक तरफ 16 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर दिया है। दूसरी तरफ, कई मॉडल्स के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत घटा दी हैं। एंट्री-लेवल कार ऑल्टो K10 का ऑटोमैटिक वेरिएंट अब 5,000 रुपये तक सस्ता हो गया है। अब इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.56 लाख रुपये हो गई है। इसी प्रकार, 5,000 रुपये की कटौती के बाद मारुति सुजुकी सेलेरियो ऑटोमैटिक की शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपये पर पहुंच गई है।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो ऑटोमैटिक की अब इतनी है कीमत
दिग्गज कार निर्माता ने मारुति सुजुकी S-प्रेसो ऑटोमैटिक की कीमत में भी 5,000 रुपये की कमी की है। इसके बाद, गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये से घटकर 5.71 लाख रुपये हो गई है। कीमत में इतनी ही कटौती कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में शुमार मारुति वैगनआर के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर की गई है। अब इस गाड़ी को शुरुआती 6.54 लाख रुपये की तुलना में 6.49 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
इस महीने इन गाड़ियों छूट भी दे रही कंपनी
इस महीने कंपनी इन गाड़ियों पर छूट भी दे रही है। जनवरी में मारुति ऑल्टो K10, S-प्रेसो, सेलेरियो और वैगनआर के 2023 मॉडल्स पर 49,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, 2024 मॉडल्स पर यह बचत 42,000 रुपये तक रह जाती है। दूसरी तरफ, मारुति ने 16 जनवरी को सभी गाड़ियों की कीमतों में 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू कर दी। इसके पीछे मुद्रास्फीति और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण लागत बढ़ने का हवाला दिया गया।