मारुति सुजुकी ला रही 2 नई हाइब्रिड कार, अगले साल देंगी दस्तक
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अगले साल भारतीय बाजार में दो नई हाइब्रिड कार पेश करने की तैयारी कर रही है। ये दोनों अगली जनरेशन की स्विफ्ट और डिजायर होंगी। दोनों गाड़ियां जबरदस्त माइलेज और उन्नत तकनीक के साथ कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में बड़ा धमाका कर सकती हैं। हालांकि, कंपनी ने इन गाड़ियों के डिजाइन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इनमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
नई स्विफ्ट हाइब्रिड में मिलेगा 35 किमी/लीटर से ज्यादा माइलेज
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के हाइब्रिड वर्जन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हैचबैक में गोल किनारों के साथ बाहरी हिस्सा चिकना होने की संभावना है। केबिन के अंदर एक एडवांस इंटीरियर मिलने की उम्मीद है, जो आरामदायक सुविधाओं से भरा होगा। गाड़ी में 1.2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है, जो 35 किमी/लीटर से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम होगा। इसके अलावा, मौजूदा 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन भी दिया जा सकता है।
नई डिजायर हाइब्रिड में ऐसा होगा पावरट्रेन
नई मारुति सुजुकी डिजायर के हाइब्रिड वर्जन भी नए डिजाइन में पेश होगी। इसमें एक नए डिजाइन का फ्रंट फेसिया, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स मिलेंगी। इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे यह और अधिक प्रीमियम लगेगा। इसमें 1.2-लीटर मजबूत-हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है, जो परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज भी देगा। साथ ही मौजूदा 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन को भी जारी रखा जा सकता है।