मारुति सुजुकी ब्रेजा का वेटिंग पीरियड पहुंचा 42 सप्ताह तक, फीचर्स में हुई कटौती
कार निर्माता मारुति सुजुकी की ब्रेजा की डिलीवरी के लिए ग्राहकों का इंतजार लंबा हो गया है। सब-4 मीटर SUV की इस महीने बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के लिए 10 महीने से ज्यादा प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। मारुति ब्रेजा LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट में उपलब्ध है और इन पर 24 से 42 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। यह गाड़ी 8 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन रंगों में आती है।
मैनुअल वेरिएंट से स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक को हटाया
कार निर्माता ने इसी सप्ताह ब्रेजा के फीचर्स को अपडेट किया है। मारुति ब्रेजा मैनुअल वेरिएंट से स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक को हटा दिया गया है, जिससे इसका माइलेज 20.15 किमी/लीटर से घटकर 17.38 किमी/लीटर रह गया है। इसके अलावा CNG मॉडल से इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे कुछ सेफ्टी फीचर्स की कटौती कर दी गई है। इस साल की शुरुआत में भी गाड़ी को RDE और BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के हिसाब से अपडेट किया गया था।