हुंडई क्रेटा को पछाड़ जुलाई में मारुति सुजुकी ब्रेजा बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
मारुति सुजुकी ब्रेजा पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है। इसकी 16,543 यूनिट बिकी हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 9,709 यूनिट की तुलना में 70.39 प्रतिशत अधिक है। इसके बाद टाॅप-10 SUVs में अगला नंबर हुंडई क्रेटा का रहा है, जिसकी 14,062 यूनिट की बिक्री हुई है। यह जून में 14,447 यूनिट बिक्री के साथ शीर्ष पर रही थी। सूची में 13,220 यूनिट बिक्री के साथ मारुति सुजुकी फ्रोंक्स तीसरे स्थान पर रही है।
हुंडई एक्सटर की जुलाई में बिकी 7,000 यूनिट
जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में टाटा नेक्सन चौथे स्थान पर रही है, जिसकी 12,349 यूनिट बेची गई हैं। इसके बाद अगल नंबर टाटा पंच का है, जिसकी पिछले महीने 12,019 यूनिट बिकी हैं। अन्य टॉप-10 गाड़ियों की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो (10,522), हुंडई वेन्यू (10,062), किआ सेल्टोस (9,740), मारुति ग्रैंड विटारा (9,079) और हुंडई एक्सटर (7,000) बिक्री में क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौंवे और दसवें स्थान पर रही हैं।