मारुति सुजुकी बलेनो को इस महीने खरीदने पर जल्द मिलेगी डिलीवरी, कम हुआ वेटिंग पीरियड
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो का वेटिंग पीरियड इस महीने काफी कम हो गया है। अब बुकिंग कराने के बाद ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलने में एक से 3 सप्ताह का समय लगेगा, जबकि पिछले महीने ये 5-6 सप्ताह के बीच था। यह बुकिंग स्थान, डीलरशिप और वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। बता दें, मारुति सुजुकी बलेनो 4 वेरिएंट्स- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में आती है।
बलेनो पर 45,000 रुपये तक की मिल रही छूट
मारुति सुजुकी बलेनो पर 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। ग्राहक नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैप बोनस के रूप में 31 जुलाई तक इसका फायदा उठा सकते हैं। बता दें, इस गाड़ी को फरवरी, 2022 में लॉन्च किया गया था। इसमें CNG विकल्प के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 89bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।