मारुति सुजुकी बलेनो रही जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए टॉप-10 सूची
कार निर्माता कंपनियों ने जनवरी के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए थे और अब मॉडल्स के हिसाब से बिक्री आंकड़े सामने आए हैं। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी देखें तो मारुति सुजुकी बलेनो 19,630 बिक्री के साथ शीर्ष पर रही। पिछले साल इसी महीने 16,357 बलेनो बिकीं थी। इस हिसाब से सालाना आधार पर यह 20 प्रतिशत की वृद्धि है। दूसरे पायदान पर रही टाटा पंच को 50 प्रतिशत की बढ़त के साथ जनवरी में 17,978 ग्राहक मिले।
मारुति वैगनआर की बिकीं 17,000 से ज्यादा गाड़ियां
सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में अन्य मॉडल्स देखें तो मारुति वैगनआर 17,756 बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि जनवरी, 2023 में 20,466 (13 फीसदी कम) गाड़ियां बिकी थीं। इसी प्रकार, चौथे नंबर पर रही टाटा नेक्सन की 17,182 की बिक्री हासिल करने में सफल रही, जिसकी पिछले साल इसी महीने में 15,567 गाड़ियां बिकीं थी। साथ ही मारुति डिजायर पिछले साल की 11,317 की तुलना में 16,773 बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में आई गिरावट
जनवरी में छठे पायदान पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,440 की तुलना में 15,370 गाड़ियां बिकी हैं। साथ ही मारुति ब्रेजा 15,303 की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही है। 2023 में इसी अवधि के दौरान ब्रेजा को 14,359 खरीदार मिले थे। इसी प्रकार, मारुति सुजुकी अर्टिगा (14,632) आठवें, महिंद्रा स्कॉर्पियो (14,293) नौवें और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (13,643) के साथ 10वें पायदान पर रही है।