Page Loader
मारुति की इलेक्ट्रिक वैगनआर के लिए करना होगा इंतजार, कंपनी ने टाली लॉन्चिंग
मारुति सुजुकी की वैगनआर EV की लॉन्चिंग टली

मारुति की इलेक्ट्रिक वैगनआर के लिए करना होगा इंतजार, कंपनी ने टाली लॉन्चिंग

Feb 14, 2022
03:00 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की वैगनआर इलेक्ट्रिक गाड़ी (EV) की राह देख रहे ग्राहकों को अभी और इंतजार करना होगा। मारुति ने भारत में वैगनआर EV को लॉन्च करने की अपनी योजना को टाल दिया है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। वैगनआर के ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 2018 में प्रोटोटाइप रूप में पेश किया गया था और तब से इसे कई मौकों पर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।

कारण

इन कारणों से टली लॉन्चिंग

कहा जा रहा है कार को बाजार में कभी पेश नहीं किया जाने वाला था क्योंकि कंपनी को 10 लाख रुपये की EV की बिक्री की मात्रा के बारे में संदेह था। टाटा मोटर्स के विपरीत, जिसने मौजूदा IC इंजन वाले मॉडल को बदलकर सस्ता EV विकसित किया, मारुति जमीनी स्तर से EV के निर्माण पर विचार कर रही है। वैगनआर EV की योजनाओं के साथ कंपनी अब एक मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक SUV पेश करना चाह रही है।

एक्सटिरीयर

दिया गया है नया लुक

कुछ बाहरी डिजाइन को छोड़कर इसका पूरा लुक ओरिजनल वैगनआर से काफी अलग है। इसमे लगे नए फ्रंट एंड डिजाइन इसे एक नया लुक देते हैं। लाइटिंग की बात की जाए तो इसमे फ्रंट बंपर पर टू-टियर लाइट कंसोल, हेडलैम्प कंसोल और फॉग लाइट लगे हुए हैं। इंडिकेटर लाइट को ऊपर की तरफ साइड मिरर के साथ लगाया गया है। साथ ही बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही इसमे भी ग्रिल नहीं दिए गये हैं।

जानकारी

ये है नई वैगनआर की अनुमानित कीमत

पहले से उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी इलेक्ट्रिक वैगनआर को 9 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में ला सकती है। पूर्व निर्धारित योजना के तहत इसे दिवाली के पास लॉन्च किया जाना था।

न्यूजबाइट्स प्लस

2025 तक EV सेगमेंट में कदम रखने की है योजना

निकेई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी 2025 तक ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपने कदम रखेगी। कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों को भारत सहित जापान और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष आरसी भार्गव के मुताबिक EV सेगमेंट में कदम रखते ही कंपनी 10,000 यूनिट्स प्रति माह की दर से गाड़ी बेचने का लक्ष्य रखती है। इसके लिए कंपनी तोशिबा और डेंसो के साथ साझेदारी कर गुजरात में एक बैटरी प्लांट भी लगा रही है।